होशियारपुरः जिले के गांव मन्ननहाना की हड्डारोड़ी के पास पुलिस को देर रात एक अज्ञात व्यक्ति की अधीजली लाश बरामद हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव मन्ननहाना से जुड़ी सड़क पर पिछले लंबे समय से हड्डारोड़ी बंद पड़ी हुई है। वहीं रात के अंधेरे में आग की लपटें देखकर शक होने पर किसी व्यक्ति ने पुलिस चौकी कोटफतूही में सूचना दी। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई सुखविंदर सिंह पुलिस पार्टी के साथ पहुंचे और उन्होंने मौके पर आग बुझाई।
इस घटना में व्यक्ति काफी जल चुका था और उसकी मौत हो गई। पुलिस जांच के अनुसार लगभग 45 से 50 साल के व्यक्ति है। पुलिस का कहना है कि व्यक्ति करीब 60 फीसदी से अधिक आग में जल चुका है, उसे शव को हड्डारोड़ी से निकालकर पुलिस ने कब्जे में ले लिया गया है। पुलिस का कहना हैकि शव की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके चलते शव को सिविल अस्पताल गढ़शंकर में मोर्चुरी में 72 घंटों के लिए करवाया गया है।
वहीं आसपास थानों में घटना की सूचना दे दी गई है। घटना स्थल को देखकर ऐसा लगता है कि इस आधे जले मृतक व्यक्ति को दूर से यहां गाड़ी में लाकर सुनसान हड्डारोड़ी में आग लगा दी गई ताकि उसकी पहचान मिटाई जा सके। कहा जा रहा है कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस द्वारा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। जांच अधिकारी ने कहा कि जल्द आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।