लुधियानाः जिले के कुंदन पुरी इलाके में गंदे नाले से बच्चे का शव बरामद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार वह लिफाफे खरीदने के लिए बाजार गया था। जहां पैर फिसलने से गंदे नाले में 10 वर्षीय बच्चा गिर गया और पानी में बह गया। देर रात करीब साढ़े 10 बजे बच्चे का शव गोताखोरों ने गुंदे नाले से ढूंढ निकाला। शव की हालत बहुत खराब है। मृतक बच्चे की पहचान आशिक अंसारी के रूप में हुई है। उसके मुंह और पेट में गंदा पानी भर गया जिस कारण सास रुकने से उसकी मौत हो गई। प्रशासन पर ये बड़ा सवाल है कि यदि पिछले 3 महीने से नाले की सफाई का काम किया जा रहा है तो वहां पक्के तौर पर लोगों की सुरक्षा के प्रबंध क्यों नहीं किए गए।
#PunjabNews: लिफाफे खरीदने बाजार गया बच्चे का गंदे नाले से शव बरामद
news :https://t.co/FahPPhviV3 pic.twitter.com/5iRoUxOACl— Encounter India (@Encounter_India) June 21, 2025
बच्चा पुल पार कर रहा था कि अचानक उसका पैर गार्डर से स्लिप हो गया। जिस कारण वह गंदे नाले में गिर गया। बच्चे को डूबता देख किसी ने उसकी मदद नहीं की क्यौंकि नाले पर ना तो कोई ऐसी सुविधा थी कि बच्चों की लोग मदद कर सके और ना ही कोई अधिकारी या गोताखोर नाले के नजदीक थे जो उसे बचा सके। देर रात राजनीतिक नेता भी गंदे नाले पर पहुंचे। फिलहाल आशिक अंसारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
बच्चे के पिता मोहम्मद रफीक अंसारी ने कहा कि आशिक अंसारी उसका बेटा है। वह कढ़ाई का काम करता है। उसके 5 बच्चे है। पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है। आज बेटे को खाना पैक करने वाला लिफाफे लेने भेजा था। पता चला है कि उसके पास 500 रुपए थे जो रही गिर गए। वह पैसे ढूंढता हुआ नाले तक पहुंच गया और नीचे गिर गया। बेटा आशिक अंसारी 5वीं कक्षा का छात्र था।