नवांशहरः जिले के गांव उस्मानपुर में गोलियां मारकर व्यक्ति का कत्ल कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार कुछ लोगों ने नौजवान पर 5 से 6 राउंड फायर किए गए। मृतक की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ मन्ना पुत्र सुरेंद्र सिंह गांव उस्मानपुर के रूप में हुई है। लोगों का कहना है कि अमनदीप सिंह कम्यूनिटी हाल के पास सैर कर रहा था। इस दौरान हमलावर स्कूल की दीवार फांदकर अंदर आ गए और अमनदीप पर 5 से 6 राउंड फायर कर फरार हो गए।
घटना में गोलियां लगने से अमनदीप की मौत हो गई। वहीं घटना के दौरान ग्राउंड के सामने पीर दरगाह में मेला चल रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मेले से लोग और पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद ने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
इस घटना के बाद मृतक के परिजन तथा गांववासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। परिजनों ने किसी भी रंजिश से इनकार कर दिया तथा मीडिया के सामने परिजन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस भी इस जांच में जुटी है कि आखिर अमनदीप को किसने गोली मारी तथा क्यों मारी। गांव के लोगों ने बताया की हर रोज सैर किया करता था लेकिन आज अकेले था किसने मारा यह पता नहीं है।