अमृतसरः थाना भिंडी सैदां के अंतर्गत आने वाले गांव भगूपुर बेड़ में दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया। हालात तब तनावपूर्ण हो गए, जब एक पक्ष ने दूसरे पर हवा में गोली चलाने, घर में घुसकर तोड़फोड़ करने और महिलाओं के साथ बदसलूकी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार कश्मीर सिंह (भगूपुर बेड़) ने आरोप लगाया कि जसविंदर सिंह अक्सर उनके घर के पास आकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करता और गाली-गलौच करता था। जब हमने उसे रोका तो वह बिंदर सिंह, कुक्कू सिंह, शिंदा सिंह और लगभग 10-15 अन्य लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। कश्मीर सिंह ने बताया कि हमलावरों के पास किरपान, लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर थे और उन्होंने सड़क पर घुसकर पिस्तौल से हवा में भी गोली चलाई। दावा है कि इस दौरान घर में तोड़फोड़ भी की। एक पक्ष ने मांग की कि पिस्तौल से की गई गोलीबारी की पुलिस तुरंत फॉरेंसिक जांच करवाए।
दूसरी ओर विरोधी पक्ष की भोली कौर ने अपने परिवार पर लगाए सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज करते कहा कि हमने किसी पर हमला नहीं किया और न ही कोई हवाई फायर किया है। ये आरोप झूठे और निराधार हैं। मामले से संबंधित पुलिस थाना भिंडी सैदां के एसएचओ सतनाम सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों पक्षों के बयान ले रही है और घटना स्थल से सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। हम पूरी जांच कर रहे हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।