फरीदकोटः गांव रामेआना से धार्मिक यात्रा पर गए जत्थे की महिंद्रा पिकअप गाड़ी की कैथल (हरियाणा) के पास हरियाणा रोडवेज की बस के साथ टक्कर में 5 बुजुर्ग श्रद्धालुओं की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल है। वहीं ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब पातशाही 10वीं में आज 5 सेवकों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में संगत की मौजूद रही। उल्लेखनीय है कि कार सेवा वाले बाबा मखन सिंह और उनके चार अन्य सेवकों की बीते दिन हरियाणा में सड़क दुर्घटना के दौरान मृत्यु हो गई थी।
वे हरियाणा के कैथल में एक बरसी समारोह में शामिल होने गए थे। जिनकी गाड़ी को पीछे से बस ने टक्कर मार दी थी और बाबा मखन सिंह सहित गाड़ी में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। उनका अंतिम संस्कार आज गांव रामायण के गुरुद्वारा साहिब में किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में मौजूद संगतों ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बातचीत करते हुए गांव निवासी धर्मजीत सिंह और हलका विधायक अमोलक सिंह ने बताया कि उनके गांव के गुरुद्वारा साहिब में कार सेवा वाले संत रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बीते दिन बाबा मखन सिंह गांव के 4 अन्य सेवकों सहित हरियाणा के कैथल में किसी बरसी समारोह में शामिल होने गए थे। जिनकी गाड़ी को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी। जिसके कारण इस हादसे में बाबा मखन सिंह सहित 4 अन्य सेवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। मृतकों के शव देर रात गांव रामायण पहुंचे और आज उनका अंतिम संस्कार गुरुद्वारा साहिब में ही किया गया। उन्होंने कहा कि पूरे इलाके में काफी शोक का माहौल है और वे प्रार्थना करते हैं कि परमात्मा दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें और परिवारों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
इस मौके पर जहां सत्ता पक्ष के नेताओं द्वारा दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं कांग्रेस और अकाली दल के नेताओं द्वारा भी शोक में शामिल होकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर बातचीत करते हुए वरिष्ठ अकाली नेता मनतार सिंह बराड़ ने कहा कि पांच सेवकों के एक साथ अकाल निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से हरियाणा में बस ने सेवकों की गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी, जिससे यह दुखद हादसा हुआ, उस बस के ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पंजाब और हरियाणा सरकार से मृतक सेवकों के परिवारों की आर्थिक मदद करने की भी अपील की।