बेटी के लापता होने से परिवार का रो- रोकर बुरा हाल
अमृतसर : बहन-भाई का रिश्ता सदैव पवित्रता, भरोसे और सुरक्षा का प्रतीक रहा है। बहन के राखी बांधने पर भाई उसके सिर पर हमेशा छत बनने का वादा करता है। लेकिन जब इसी रिश्ता में कोई व्यक्ति धोखा दे, तो सिर्फ एक परिवार नहीं पूरी इंसानियत हिल जाती है। ऐसा ही एक मामला अमृतसर के थाना सुल्तानविंड के अंतर्गत गांव में सामने आया है।
जहां एक नाबालिग लड़की को उसके मुँह बोले भाई द्वारा भगाने का आरोप लगाया गया है। परिवार के सदस्यों के अनुसार उक्त युवक लड़की से राखी बंधवाता था, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह लड़की को घर से भगाकर ले गया। नाबालिग लड़की की बहन ने भावुक होकर कहा कि “जिसे हमने भाई माना, वही आज हमारी बहन को ले गया। हम लगातार चार दिन से थाना के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।”
लड़की की मां ने भी रो-रोकर मीडिया को बताया कि उनकी बेटी नाबालिग है। युवक भाई बनकर घर में आता जाता था। कभी सोचा भी नहीं था कि वह हमारा यह हाल करेगा।
वाल्मीकि समाज के नेता अमन मूल निवासी ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह केवल एक लड़की का मामला नहीं, बल्कि पूरे बहन-भाई के रिश्ते पर सवाल उठाने वाली घटना है। पुलिस अभी तक मामला दर्ज भी नहीं कर रही।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच जारी है और जल्द ही लड़की को बरामद कर लिया जाएगा। लेकिन परिवार और समाज की मांग है कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यह मामला केवल एक खोई हुई बेटी का नहीं, बल्कि यह सोचने पर मजबूर करता है कि जब भरोसे की नींव डगमगाने लगे तो हमारी जिम्मेदारी बनती है कि असली दोषियों को सजा मिले। ताकि भविष्य में कोई और बहन अपने मुँह बोले भाई से ऐसा कष्ट न झेले