मोहालीः जिले की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने प्रतिबंधित संगठन ‘सिख फॉर जस्टिस’ (SFJ) के मुख्य ऑपरेटिव और अमेरिका में बैठे SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीबी सहयोगी रेशम सिंह को गिरफ्तार किया है। रेशम सिंह को फिल्लौर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से तोड़फोड़ और राज्यभर में खालिस्तान समर्थक ग्राफिटी करने के आरोप में पकड़ा गया है। आरोपी रेशम सिंह बरनाला के गांव हमीदी का रहने वाला है। उसने पटियाला, फरीदकोट, जालंधर सहित कई जिलों में SFJ और खालिस्तान समर्थक ग्राफिटी की और तब से वह फरार चल रहा था।
आज पुलिस ने आरोपी रेशम सिंह को कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट से पुलिस को रेशम सिंह का 4 दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ। पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। रेशम सिंह पर हरियाणा सहित पंजाब के कई स्थानों पर पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं। रेशम सिंह के बैंक खातों की भी जांच की गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी के बैंक खातों की पड़ताल करने से पता चला है कि आरोपी ने 10 लाख की फंडिंग हुई थी। वहीं अब यह पता लगाया जा रहा है कि वह कितने सालों से फंडिंग हो रही थी।
इसकी क्या-क्या प्रॉपर्टी है पिछले 6 सालों की इसकी प्रॉपर्टी का सारा रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है ताकि आने वाले समय में संपत्ति को भी अटैच कराया जा सके। बता दें कि आरोपी को लेकर बीते दिन डीजीपी गौरव यादव ने बताया था कि जांच में सामने आया है कि अमेरिका में बैठे सुरिंदर सिंह ठिकरीवाल, जो कई यूएपीए मामलों में वांछित है और SFJ प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के निर्देश पर आरोपी ने जून 2025 के पहले सप्ताह में फिल्लौर के नंगल में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया। डीजीपी ने कहा, “मई 2025 में भारत-पाक तनाव के दौरान, रेशम सिंह ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ जैसे भड़काऊ नारे लिखे ताकि जनता में अशांति फैलाई जा सके और देशविरोधी भावना फैले।”उन्होंने बताया कि आरोपी को इन गतिविधियों के लिए विदेश से फंडिंग भी मिल रही थी।