लुधियानाः जिले में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं ताजा मामला सिविल अस्पताल में आवारा कुत्ते की चपेट में आने से व्यक्ति और बच्ची के घायल होने का सामने आया है। कुत्ते ने बुरी तरह से व्यक्ति पर हमला करके उसका पैर पर गहरे घाव छोड़ दिए। खून से लथपथ व्यक्ति उपचार करवाने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचा। दरअसल, व्यक्ति अहाते में काम करता है और आवारा कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता हैकि व्यक्ति की टांग पर गहरा घाव हुआ पड़ा है।
मामले की जानकारी देते हुए व्यक्ति ने कहा कि डरेसी के पास राजन के अहाते पर काम करता है। व्यक्ति ने कहा कि उसके पास किराये के पैसे कम थे, जिसको लेकर वह मालिक से पैसों की बात करने के लिए गया था। इस दौरान आवारा कुत्तों ने कूड़ा उठाने वाली महिला पर भौंकना शुरू कर दिया। देखते ही देखते कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया और उसे घायल कर दिया। व्यक्ति ने बताया कि हमले से बचाव करने के दौरान मौके पर एक कुत्ता की मौत हो गई। घायल व्यक्ति ने कहा कि उसने घटना की जानकारी माता को दे दी है, लेकिन माता का कहना है कि वह हैबोवाल में किसी काम के सिलिसले में मौजूद है, इसलिए वह आ नहीं पाई। माता सरबजीत कौर क्रांतिकारी संस्था की प्रधान है।
दूसरी ओर छोटी बच्ची को कुत्ते ने घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए आलम ने कहाकि वह हर गोबिंद नगर का रहने वाला है। उसकी बच्ची गली में खेल रही थी। इस दौरान आवारा कुत्ते ने काट दिया। जहां वह बच्ची का उपचार करवाने के लिए बेटी को लेकर सिविल अस्पताल पहुंचा। इस दौरान पीड़ित परिवार ने आवारा कुत्तों पर नकेल कसने की अपील की है।