संगरूरः पंजाब के पटियाला के डीएसपी सिटी-1 सतनाम सिंह के इकलौते बेटे एकमवीर (22) की संगरूर जिले के भवानीगढ़ के पास फग्गूवाल गांव में बठिंडा-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में उसका एक साथी हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हरजोत के चीखने-चिल्लाने की आवाज से राहगीर एकत्र हुए और पुलिस को सूचित किया गया। दोनों युवकों को कार से बाहर निकाला गया और सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने एकमवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि उसके साथी हरजोत की हालत गंभीर होने के कारण उसे राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी मुताबिक, डीएसपी सतनाम सिंह का बेटा एकमवीर सिंह संगरूर में एक समारोह में शामिल होने के बाद अपने साथी हरजोत के साथ पटियाला वापस लौट रहा था। रात करीब 1.30 बजे जब वे भवानीगढ़ के फग्गूवाल के पास पहुंचे, तो उनकी कार का टायर फट गया और उनकी वरना कार पुल पर पलट गई। घटना के बाद हरजोत सिंह ने मदद के लिए लोगों को बुलाया जिन्होंने पुलिस को सूचित किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने डीएसपी के बेटे एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और उसके साथी हरजोत की हालत गंभीर होने के कारण उसे राजिंदरा अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
भवानीगढ़ के एसएचओ ने बताया कि डीएसपी सतनाम सिंह के बेटे की मौत हो गई है और दूसरा घायल पटियाला में एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कार का संतुलन बिगड़ गया और कार पलट गई थी। रात डेढ़ बजे से सुबह 8 बजे तक नेशनल हाईवे की टीम नहीं पहुंची। जब भी फोन करते तो यही बहाना करते हैं कि कुछ देर में टीम आ रही है। अक्सर हादसे के समय यही होता है। सुबह जाकर रास्ते को दुरुस्त किया गया।