मोहालीः खरड़ से कुराली जाते हुए प्राइवेट और सरकारी बस में भयानक हादसा हो गया। हादसे में 10 से 12 लोग गंभीर जख्मी हुए है। मौके पर एंबुलेंस को बुलाकर जख्मियों को अस्पताल दाखिल करवाया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही सड़क सुरक्षा फोर्स मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। मौके पर दोनों बस चालकों में बहसबाजी भी हुई।
सरकारी बस चालक ने बताया कि वह खरड़ फ्लाईओवर से उतर रहे थे कि सामने एक अवध कंपनी की प्राइवेट बस चालक ने सवारी उठाने के लिए अचानक ब्रेक लगा दी, जिससे उनकी बस पीछे जा टकराई। बस चालक ने बाताया कि जिस जगह पर प्राइवेट चालक ने बस रोकी थी वहां किसी भी तरह का कोई स्टॉपेज नहीं है। वहीं प्राइवटे चालक ने बताया कि उनकी बस चल रही थी कि पीछे से दूसरी बस ने टक्कर मार दी।
फिलहाल मौक पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राइवेट बस में सवार लोगों ने बताया कि वह चंडीगढ़ से जम्मू जा रहे थे कि कि हादसा हो गया, बस की डिग्गी में उनका सामान पड़ा था। पीछे से बस क्षतिग्रस्त होने के चलते उनका सामान बाहर नहीं निकल पा रहा है। जिससे वह अब दूसरी बस भी नहीं ले सकते। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।