मोहालीः पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड के बाहर बैठे टेट पास अध्यापकों का मांगों को लेकर धरना लगातार जारी है। वहीं रविवार देर रात 2.30 बजे मौसम में बदलाव के चलते अध्यापकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। तेज आंधी औऱ बारिश के बीच डीपीआई कार्यालय के गेट के बाहर लगा टेंटे हवा में उड़ गया। जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामने करना पड़ा। अध्यापकों ने आस-पास छत का सहारा लेकर बारिश से अपना बचाव किया। बारिश में अध्यापकों का सामान भीग जाने से उन्हें खासी परेशानी झेलनी पड़ी। अध्यापकों का कहना है कि सरकार को चाहिए की उनकी मांगों पर जल्द पूरा कि जाए, ताकि अध्यापक अपने घरों में वापस जा सके, लेकिन न तो सरकार सुन रही है न ही प्रशासन उनकी समस्या को समझ रहा है।
तेज आंधी में उड़ा टेंट, देखें वीडियो
