लुधियाना: हैबोवाल में रघुनाथ पार्क के नजदीक घर में 60 वर्षीय NRI महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। मृतक नरिंदर कौर की बेटी रविंदर कौर ने बताया कि वह US सिटीजन है।
डेढ़ वर्ष पहले उसकी माँ पंजाब आई थी। घर मे अकेले रहने के कारण उसने किरायेदार रखे थे। पिछले 5 महीनो से किरायेदारो ने किराया नहीं दिया था। जिस कारण मृतक महिला की किरायेदारों से नोक झोक चल रही थी।
बीते रविवार अचानक देर शाम घर से चीखने चिल्लाने की आवाजें आने लगी। आस-पास के लोगों ने कमरे में आग लगी देखी तो महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उपचार के दौरान नरिंदर कौर ने दम तोड़ दिया। थाना हैबोवाल की प्रभारी मधु बाला ने बताया कि इस मामले मे एक युवक को हिरासत मे लिया गया है। मृतक नरिंदर कौर की बेटी के बयानों पर कार्रवाई की जायेगी।
