कीरतपुर साहिबः कीरतपुर साहिब-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पुल के पास एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर के चालक ने आगे जा रही एक कार को टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। मौके पर इकट्ठा लोगों ने कार चालक को सुरक्षित नहर से बाहर निकाल लिया, जबकि कार डूब गई। जानकारी देते रजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी (27) निवासी गांव भगवाला वार्ड नंबर 11 ने बताया कि वह अपनी ऑल्टो कार में पेट्रोल भरवाकर मस्सेवाल से कीरतपुर साहिब आ रहा था।
गांव कल्याणपुर में आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे यूपी नंबर वाले एक टेंपो ट्रैवलर ने कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार अनियंत्रित होकर पुल के किनारे बनी दीवार को तोड़कर गिर गई, जबकि टेंपो ट्रैवलर का चालक मौके से फरार हो गया।
मौके पर लोगों ने मशक्कत से उसे रस्सी की मदद से बाहर निकाला। मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने अपनी कार में उक्त टेंपो ट्रैवलर का पीछा कर उसे गांव हजारा के पास पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, एएसआई खुशहाल सिंह ने बताया कि टेंपो ट्रैवलर और उसके चालक को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले आए थे। कार चालक हरजिंदर सिंह ने पुलिस के पास फिलहाल कोई बयान दर्ज नहीं करवाया है और इसके लिए कल तक का समय मांगा है।
