मोगाः राज्य के कई इलाकों में धीमी बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। वहीं आज सुबह से चल रही तेज हवाओं ने आसमान को साफ कर दिया। मोगा में भी बीती देर रात हुई धीमी बारिश और सुबह से आसमान में छाएं बादलों ने किसानों के चेहरे मुरझा दिए हैं। किसान खेतों में लहराती अपनी फसल को देखकर वाहे गुरु से अरदास कर रहे हैं कि वह उनकी फसल को खराब होने से बचाए।
दरअसल किसानों की फसल खेत में पककर तैयार हो चुका है। वहीं 2-3 दिन में कटाई होने के बाद गेहूं मंडियों में भी आ जाएगा। दूसरी तरफ मौसम विभाग की चेतावनी के बाद अब किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं। आज भी हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं।
जबकि आम लोगों का कहना है कि गर्मी की तपिश बहुत बढ़ गई थी और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया था और इस बारिश ने हमें गर्मी से कुछ राहत दी है। किसानों का कहना है कि यदि ओर बारिश हुई तो उनकी गेहूं खराब हो जाएगी। इस बारिश के साथ गेहूं में नमी बढ़ गई है और गेहूं की कटाई में काफी परेशानी आएगी।