बठिंडा। तलवंडी साबो से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, पर एक कथित महिला ने अपनी ही सहेली के पति की बेरहमी से हत्या कर दी और घर के बाहर गड्ढ़ा खोकर दफना दिया। पुलिस ने इस मामले में दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गांव गांटवाली निवासी गुरप्रीत कौर ने अपनी सहेली सुखबीर कौर के पति बलवीर सिंह की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को उसके घर के बाहर दफना दिया।
घटना बारे डीएसपी राजेश ने बताया कि मृतक युवक के भाई ने कल हमें तलवंडी साबो थाने में आवेदन दिया था कि उसका भाई 18 तारीख से घर से लापता है और उसे संदेह है कि उसके भाई की हत्या कर दी गयी है। जिसके बाद जिसके संबंध में तलवंडी साबो पुलिस ने एक टीम का गठन किया और जांच के दौरान पुलिस को सफलता मिली, पत्नी ने स्वीकार किया कि उसने अपने दोस्त और उसके साथी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी थी और उसके शव को दफना दिया था। जिसके आधार पर हमने आरोपी पत्नी और उसकी भाभी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी की तलाश अभी जारी है।