पटियालाः जिले में 21 नंबर फाटक पुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक निजी जिम के बाहर लड़के आपस में लड़ते नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो में लड़के जिम के बाहर किरपाना और गंडासे लेकर एक-दूसरे के पीछे दौड़ते नज़र आ रहे हैं।
मामला कर्व फिटनेस जिम के बाहर का है। जहां जिम में जिम लगाने आए लड़कों पर बाहर से आए हमलावरों ने हमला कर दिया और किरपाना और गंडासे लेकर दौड़ते नज़र आए। सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि इस हमले में एक सरदार लड़के की पगड़ी खुलती हुई दिखाई दी, जिसे सरदार लड़का अपने ठेले के पास खड़ा दिखाई दे रहा था और इस वीडियो में एक युवक अपनी जांघ पर किरपाण भी रखे हुए दिखाई दे रहा है।