कपूरथलाः जिले के सुल्तानपुर लोधी में आम आदमी पार्टी के इंचार्ज अर्जुना अवॉर्डी सज्जन सिंह चीमा और उनके परिवार में शोक की लहर छा गई। मिली जानकारी के अनुसार आप पार्टी के नेता के भतीजे कोच तरणदीप सिंह चीमा की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कपूरथला के नजदीकी गांव भवानीपुर के वेंई नदी के पुल के पास कार और ट्रक की टक्कर हो गई थी। इस घटना में तरणदीप सिंह चीमा पुत्र बलकार सिंह निवासी गांव दबूलियां की मौत हुई है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाना कोतवाली कपूरथला के एसएचओ कृपाल सिंह ने बताया कि देर रात गांव भवानीपुर पुल के पास स्विफ्ट कार और मक्की से भरे ट्रक की टक्कर हो गई। इस घटना में तरणदीप सिंह की मौत हो गई। मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल कपूरथला में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया और परिवार के बयानों के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। तरंजीत सिंह चीमा की असमय मौत पर विभिन्न राजनीतिक, धार्मिक एवं समाजसेवी नेताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।