लुधियानाः श्री अमरनाथ यात्रा पर गए सुरिंदरपाल बालटाल मार्ग पर लापता हो गया है। वह अपने 6 साथियों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शनों के लिए गया था। बताया जा रहा है कि सुरिंदरपाल को ऊंचाई पर चढ़ने से दिक्कत (हाई आल्टिच्यूट सिकनेस) हो गई थी और आशंका है कि वह रेलपथरी के पास एक नाले में गिर गया।
शनिवार देर रात तक पुलिस, एनडीआरएफ और आईटीबीपी के जवानों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से यात्रियों में भी नाराजगी और चिंता का माहौल है। सुरिंदरपाल को ढूंढने के लिए एनडीआरएफ की टीमें ग्लेशियर तक पहुंची, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है।
साथियों ने बताया कि वह हाई आल्टिच्यूट सिकनेस से जूझ रहे थे और अचानक व्यवहार असामान्य हो गया। वह जेड मोड़ के पास रेलिंग पार कर नाले की ओर चले गए। यात्रियों ने बताया कि सुरिंदर कभी ऊपर-नीचे दौड़ते, कभी ठंडे पानी से नहाने लगते और फिर अचानक गायब हो गए। पुलिस, एनडीआरएफ और आईटीबीपी लगातार उनकी तलाश कर रही है। अब नाले में गोताखोरों को उतारा गया है और ड्रोन की मदद से पहाड़ी इलाके में भी सर्च किया जा रहा है। लेकिन अभी तक सुरिंदरपाल का कोई पता नहीं चल पाया है। यात्रियों में इस घटना को लेकर गहरी चिंता और नाराजगी है।