अमृतसरः पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण अब मैदानी इलाकों में भी सर्दी का असर देखने को मिल रहा है। बर्फबारी के कारण पंजाब के कई इलाकें प्रभावित हो रहे हैं। जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ पड़ा है। वहीं दूसरी और पंजाब के सबसे मशहूर धार्मिक स्थल श्री हरिमंदिर साहिब में श्रद्धालुओं का आना लगातार जारी है।
आज पड़ी घनी धुंध से श्री दरबार साहिब के अलौकिक दर्शन हो रहे हैं। कोहरे की सफेद चादर से ढके श्री हरमंदिर साहिब का मनमोहक दृश्य काफी बढ़िया लग रहा है। इस दौरान संगत धुंध की परवाह किए बगैर गुरु घर माथा टेकने पहुंच रही है।
बता दें कि गुरु नगरी अमृतसर में पिछले 2 दिनों से घना कोहरा पड़ रहा है, जिससे यातायात भी प्रभावित हो रहा है। श्री हरमंदिर साहिब आने वाली संगत की आस्था भी इस कोहरे और धुंध पर भारी पड़ रही है। लोग नववर्ष के चलते भी गुरु घर में माथा टेकने के लिए अधिक आ रहे हैं ताकि उनका आगामी वर्ष सुखद हो।