अमृतसर: पहाड़ी इलाकों में हो रही भारी बारिश के कारण रवि नदी में पानी का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण अजनाला हल्के के करीब 40 से अधिक गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। हालात का जायजा लेने के लिए पंजाब भाजपा के प्रमुख सुनील जाखड़ आज अजनाला क्षेत्र में पहुंचे। जहां उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान सुनील जाखड़ ने कहा कि पठानकोट से लेकर फाजिलका तक पंजाब के पूरे सीमावर्ती क्षेत्र में एक जैसे हालात हैं।
उन्होंने अपील की है कि यह समय राजनीति करने का नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आज हर व्यक्ति को अपनी राजनीतिक हदें पार कर पंजाब के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। भाजपा प्रमुख ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी और जितनी योग्यता है, उसके मुताबिक हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि “जान है तो जहान है, इसलिए जरूरत इस बात की है कि प्रभावित लोगों तक हर तरह की मदद और सुविधा पहुंचे। सुनील जाखड़ ने केंद्र और राज्य सरकारों के बीच तालमेल को लेकर कहा कि यदि मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और एनडीआरएफ के उच्च अधिकारियों से बातचीत कर समस्या को सामने रखा जाए, तो जरूरी सभी सामान और सहायता जरूर यहां पहुंचेंगे।
उन्होंने भारतीय फौज की तैनाती की मांग करते हुए कहा कि फौज लोगों की मदद के लिए तैयार है। यदि उसे आधिकारिक तौर पर बुलाया जाए तो बाढ़ पीड़ित इलाकों में और तेजी से राहत कार्य किए जा सकते हैं। जाखड़ ने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि पंजाब भाजपा हर पीड़ित के साथ खड़ी है और उनकी मुश्किलें कम करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में सिर्फ पंजाब की बात होनी चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी पीड़ित को मदद से वंचित न रहना पड़े।