अमृतसर। डेरा बाबा नानक में हुई झड़प के दौरान पगड़ियों की बेअदबी की घटना ने माहौल गरमा दिया है। इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कांग्रेस के सीनियर नेता व गुरदासपुर से MP सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मामले संबंधी शिकायत लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के सेक्रेटेरिएट पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने पगड़ी बेअदबी को शर्मनाक घटना बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
रंधावा ने कहा कि डेरा बाबा नानक में एक जनप्रतिनिधि द्वारा संगत की पगड़ियां उतारने की घटना न सिर्फ घटिया सोच की निशानी है, बल्कि यह गुरु गोबिंद सिंह जी की दी हुई पगड़ी का अपमान है। पगड़ी किसी एक व्यक्ति की पहचान नहीं, बल्कि पूरे सिख समुदाय की शान है, जिसकी बेअदबी कभी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
सांसद रंधावा ने जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब से अनुरोध किया कि वे उक्त व्यक्ति को तुरंत तलब करें और मामले में सख्त रुख अपनाएं, ताकि भविष्य में कोई भी पगड़ी को छूने की हिम्मत न करे। उन्होंने कहा कि पगड़ी से छेड़छाड़ पूरे सिख समुदाय की बेअदबी है और इसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। रंधावा ने पूरे मामले को राजनीति से जोड़ते हुए राज्य के कुछ नेताओं के बयानों को भी निंदनीय बताया।
सिख समुदाय के लिए पगड़ी सिर्फ़ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं है, बल्कि सम्मान, पहचान और शहीदों की याद का प्रतीक है। इसकी बेअदबी राष्ट्रीय स्तर पर निंदनीय है और श्री अकाल तख्त साहिब से सख्त कार्रवाई का संदेश भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकेगा।