अमृतसरः 328 पावन स्वरूप मामले में शिरोमणि अकाली दल के करीबी को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुखबीर बादल के करीबी सतिंदर सिंह कोहली को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सतिंदर सिंह एसजीपीसी का ऑडिट का काम संभाल चुके है और चार्टर्ड अकाउंटेंट है।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
328 ਪਾਵਨ ਸਰੂਪ ਮਾਮਲੇ ’ਚ ਵੱਡੀ ਗਿਰਫ਼ਤਾਰੀ, ਸੁਖਬੀਰ ਬਾਦਲ ਦੇ ਨਜ਼ਦੀਕੀ ਸਤਿੰਦਰ ਕੋਹਲੀ ਕਾਬੂ

हाल ही में पंजाब पुलिस ने FIR दर्ज की थी और मामले में सीएम भगवंत मान का भी बयान आया था। इस दौरान उन्होंने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) पर भी सवाल उठाए थे। एसएस कोहली एंड एसोसिएट्स फर्म को 2009 में SGPC ने आंतरिक ऑडिट, खातों के कंप्यूटरीकरण और नियंत्रण प्रणाली के लिए 3.5 लाख रुपए मासिक भुगतान किया जा रहा था।
अकाल तख्त द्वारा गठित जांच समिति की जांच रिपोर्ट में पाया गया था कि एसएस कोहली एंड एसोसिएट्स फर्म ने केवल एक काम किया था और उसके लिए चार कामों के लिए भुगतान लिया। जिससे पावन स्वरूप के गबन रोकने में चूक हुई। 2020 में SGPC ने उनकी सेवाएं समाप्त कर दीं और 75% भुगतान की वसूली का प्रस्ताव पारित किया था।
बता दें कि 328 पावन स्वरूपों का मामला अमृतसर से जुड़ा है, जहां गुरु ग्रंथ साहिब के 328 पवित्र स्वरूपों के गुम होने और उनकी संभावित बेअदबी का आरोप लगा। संगत की ओर से लंबे समय से शिकायतें की जा रही थीं कि इन स्वरूपों का सही रिकॉर्ड, संरक्षण और मर्यादा के अनुसार प्रबंधन नहीं किया गया। मामले की जांच के बाद कोतवाली थाना अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई, जिसमें एसजीपीसी के पूर्व चीफ सेक्रेटरी रूप सिंह सहित 16 लोगों को आरोपी बनाया गया।
