पुलिस कर्मी हुए घायल, DSP की गाड़ी हुई हादसे का शिकार
अमृतसरः अजनाला के गग्गमहल रमदास में एक महीने पहले रावी नदी में आई भयानक बाढ़ के बाद आज शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल दूसरी बार हल्का अजनाला के प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेने और बाढ़ पीड़ित लोगों का हाल जानने के लिए पहुंचे। जिसके बाद वह अमृतसर में लोगों से मुलाकात करने जा रहे थे कि उनका काफिला सड़क हादसे का शिकार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार सुखबीर के काफिले में गाड़ियों की आपस में ही टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस की तेज रफ्तार बस ने 2 गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस घटना में काफिले में आगे जा रही 2 फॉर्च्यूनर गाड़ी और डीएसपी इंद्रजीत सिंह की थार के साथ बस की टक्कर हो गई। वहीं 2 गाड़ियों के एयरबैग खुल गए। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि घटना में कुछ पुलिस कर्मी घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पुलिस के मुताबिक, सुखबीर बादल अजनाला दौरे पर थे। वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे और राहत सामग्री पहुंचा रहे थे। इसी दौरान उनके काफिले में शामिल डीएसपी इंदरजीत सिंह की थार गाड़ी आगे चल रही बस से टकरा गई। इससे बेकाबू हुई थार गाड़ी आगे चल रही काफिले की ही फॉरच्यूनर कार में टकरा गई।
यह फॉरच्यूनर कार अकाली नेता की है। हादसा होते ही काफिले में शामिल सभी वाहन रुक गए। लेकिन सुरक्षा के चलते सुखबीर बादल फिर अपने काफिले के साथ आगे बढ़ गए। सभी तुरंत थार गाड़ी के पास पहुंचे और अंदर से डीएसपी और अन्य को बाहर निकाला। जिस वक्त हादसा हुआ, उसके तुरंत बाद थार गाड़ी के एयरबैग खुल गए थे। इस वजह से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मगर थार और बस का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
