अमृतसरः शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल सचखंड श्री दरबार साहिब में पहुंचे। उन्होंने श्री दरबार साहिब में माथा टेककर पंथ की चढ़दी कला और अकाली दल की जीत के लिए गुरु साहिब के समक्ष अरदास की। उन्होंने कहा कि वह गुरु साहिब के चरणों में प्रार्थना करने आए हैं कि पंथ और पंजाब को चढ़दी कला में रखा जाए और खालसा पंथ की एकता सदैव बनी रहे। सुखबीर बादल ने इसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब में भी माथा टेका और कहा कि वे गुरु साहिब की कृपा से पंथक एकता, शांति और अकाली दल की जीत के लिए प्रार्थना करते हैं।
पंजाब गुरुओं की धरती है और हम इस धरती की सेवा और मर्यादा की रक्षा के लिए सदा तैयार हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते पंजाब की वर्तमान सरकार पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने आशा जताई कि गुरु साहिब की कृपा से खालसा पंथ की संगठन फिर सत्ता में आएगी और पंजाब को खुशहाली के मार्ग पर ले जाएगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राजा वड़िंग द्वारा दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया देते सुखबीर बादल ने कहा कि एक व्यक्ति जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी वाली पोस्ट पर बैठा है, यदि वह ऐसे बयान देता है तो यह बहुत दुखद बात है। ऐसे बयानबाजी करने वाला व्यक्ति उस पद पर बने रहने लायक नहीं है। शिरोमणि अकाली दल हमेशा पंथक हितों की रक्षा और पंजाबी सभ्यता की सेवा के लिए खड़ा रहेगा। सुखबीर बादल ने सभी सिख संगतों से अपील की कि वे एकजुट होकर पंथ की चढ़दी कला के लिए प्रार्थना करें और गुरु साहिब के दर पर सच्ची सेवा में लगे रहें।