अमृतसर। लोहड़ी सीजन से पहले कई लोगों को पतंग उड़ाने का शौक होता है लेकिन कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर चाइना डोर पर पतंगबाजी करते हैं। अब चाइना डोर पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन फिर भी कई जगहों पर चाइना डोर तेजी से बिकती नजर आई। जिसके चलते अब अमृतसर पुलिस चाइना डोर बेचने वालों पर सख्ती दिखा रही है। जिसके चलते अमृतसर सेंट्रल हलके के अलग-अलग थानों की पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर सख्ती दिखाई गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एसीपी सेंट्रल जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस चाइना डोर बेचने वालों पर सख्ती दिखा रही है और चाइना डोर से पतंगबाजी करने वाले बच्चों को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है। वहीं तुरंत गेट हकीम थाने की पुलिस ने 108 गट्टू भी बरामद कर लिए हैं और फिलहाल पुलिस ने 108 गट्टू बरामद कर मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि पंजाब सरकार द्वारा चाइना डोर पर पिछले कई वर्षों से प्रतिबंध लगा हुआ है। लेकिन आने वाले साल में चाइना डोर की बिक्री तेजी से होती दिख रही है। वहीं पुलिस प्रशासन भी हर साल चाइना डोर बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करता है। लेकिन अब अमृतसर पुलिस ने एक नया कदम उठाते हुए चाइना डोर से पतंग उड़ाने वालों पर नजर रख रही है. वहीं दूसरी ओर विभिन्न समाज सेवी संस्थाएं भी चाइना डोर का प्रयोग न करने की अपील कर रही हैं।