मोगाः शहर के गीता भवन के पीछे स्थित वेदांत नगर और परवाना नगर की सड़कों पर बीते एक हफ्ते से अंधेरा पसरा हुआ है। स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है। आधी से अधिक लाइटें खराब हैं, जबकि कई स्थानों पर महीनों से कोई रोशनी नहीं दिखी है। इससे स्थानीय निवासियों में भारी रोष है। धर्म रक्षा मंच के प्रधान सोनू अरोड़ा और जनरल सेक्रेटरी नानक चोपड़ा ने नगर निगम पर गंभीर आरोप लगाते कहा कि निगम की लापरवाही के कारण शहरवासियों को असुरक्षित माहौल में जीना पड़ रहा है। चूंकि यह इलाका दो वार्डों के बीच आता है, इसलिए दोनों पार्षद जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहे हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाकर असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं। लूटपाट और मोबाइल छीनने की घटनाएं बढ़ गई हैं। साथ ही, सुनसान प्लॉटों में सांप घूमने की खबरें भी मिल रही हैं, जिससे लोग रात में घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं।
सोनू अरोड़ा ने कहा कि नगर निगम के पास फंड की कोई कमी नहीं है, लेकिन ईमानदारी और जवाबदेही की भारी कमी है। शिकायत करने पर धमकियां मिलती हैं, लेकिन अब शहरवासी चुप नहीं बैठेंगे। धर्म रक्षा मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही स्ट्रीट लाइट्स दुरुस्त नहीं की गईं, तो शहरवासी और सामाजिक संस्थाएं मिलकर नगर निगम के खिलाफ जोरदार धरना-प्रदर्शन करेंगी।