फाजिल्काः अबोहर में आवारा पशुओं का कहर जारी है। वहीं फाजिल्का में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जिसमें आवारा सांड ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। घटना वहीं लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता हैकि व्यक्ति पैदल आ रहा है। इस दौरान आवारा सांड ने व्यक्ति पर हमला करते हुए उसे कई फीट दूर उछालकर दीवार पर पटका। इस घटना में व्यक्ति को गंभीर चोटे आई है वह वहीं पर ढेर हो गया।
आवारा सांड का कहर, व्यक्ति को कई फीट दूर फें-का, देखें CCTV
NEWS :https://t.co/LiRElz22GL#PunjabNews #ViralVideo #CCTVFootage #BreakingNews pic.twitter.com/uArP5d5WgY— Encounter India (@Encounter_India) August 11, 2025
व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास में घर से व्यक्ति बाहर आया और उसने पीड़ित को सड़क से उठाया। जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। लोगों ने कहा कि आवारा पशुओं द्वारा आए दिन घटनाएं हो रही है। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से आवारा पशुओं पर नकेल कसने की अपील की है।