मोगा: जिले के गांव हिंमतपुरा से अजब मामला सामने आया है। जहां गांव के लड़कों ने गांव के सरपंच को एक मांग पत्र दिया है। जिसमें कहा गया कि उनकी उम्र लगभग 30 साल है और उनकी शादी नहीं हो रही है, जल्द से जल्द उनकी शादी कराई जाए नहीं तो उन्हें कठोर संघर्ष करना पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से भी आग्रह किया है।
Read in English:
Moga Village Youth Submit Unusual Demand to Sarpanch: “Get Us Married or Face Protest”

इस मौके पर गांव के सरपंच बादल सिंह ने कैमरे के सामने बोलने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमारे गांव के नौजवानों ने चुनावों के दौरान उनकी मदद की थी। वहीं उन्होंने अब मुझे एक मांग पत्र दिया है जिसमें लिखा है कि उनकी उम्र करीब 30 साल है और वे शादी करना चाहते हैं, लेकिन उनकी शादी नहीं हो रही है। गांव के लोग उन्हें छड़ा कहकर बुलाते हैं। यदि जल्दी उनकी शादी नहीं कराई गई तो वे कठोर संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार से भी अपील की है कि पंजाब सरकार भी उनकी शादी में मदद करे।