लुधियानाः जिले के अंबेडकर नगर में नशा तस्करों का आतंक देखने को मिला। दरअसल, देर रात नशा तस्करों ने लोगों के घरों पर हमला कर दिया। इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। दरअसल, 15 से 20 युवकों ने लोगों के घरों के बाहर खड़ी कारें तोड़ी और बोतलें बरसाई। इस घटना में हमलावारों ने एक युवक की बाजू पर दातर से हमला किया। दहशतगर्दी की वीडियो भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि चिट्टा बेचने से युवकों को इलाका निवासियों ने रोका था। जिसके विरोध में इन बदमाशों ने हमला किया है। थाना माडल टाउन की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तस्करों को न शा बेचने से रोकना पड़ा महंगा, घरों पर बरसा ए पेट्रोल बम, तो ड़ी गा ड़ि यां pic.twitter.com/QGHTf3p7oq
— Encounter India (@Encounter_India) August 18, 2025
मामले की जानकारी देते हुए इलाका निवासी अजय खन्ना ने कहा-कुछ युवक बीयर की बोतलों में पेट्रोल भरकर उसे बम बना कर इलाके में फेंक रहे थे। बदमाशों ने इलाके में कई कारें भी तोड़ी है। ये युवक इलाके में नशा बेचते है। इन्हें इलाके के एक युवक ने नशा बेचने से रोका था। जिस कारण इन बदमाशों ने मोहल्ले में उत्पात मचाया है। अजय ने कहा कि अक्सर नशा तस्कर इलाके में घूमते है। एक पांडे नाम का युवक है जिस पर पहले भी 4 से 5 पर्चे दर्ज है, उसका घर तोड़ने के भी आदेश है।
पुलिस जब इन नशा तस्करों पर कार्रवाई करने आती है तो पहले ही बदमाश भाग जाते है। आज भी हमलावरों के पास तलवारें, पेट्रोल बम और पिस्टल थे। पुलिस को एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। इलाका निवासी पूजा ने कहा-मेरा भाई चौक में खड़ा था। कुछ युवक इलाके में चिट्टा बेच रहे थे। मेरे भाई ने उन्हें रोका तो उन युवकों ने उसे दातर मार दिया। इलाके में खुलकर चिट्टा बिक रहा है। लोगों के बच्चों की जाने जा रही है। लोग अब पुलिस के पास नशा तस्करों की शिकायत करने से भी डरते है। पिछले लंबे समय से इलाके में चिट्टा बिकता है। घटना के करीब 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची है।
इलाका पार्षद मोंटी सचदेवा ने कहा कि बहुत ही शर्मनाक घटना हुई है। नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों के साथ पुलिस खड़ी है। इन बदमाशों को लोकेट कर पुलिस जल्द दबोचेगी। विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू के भी ये मामला ध्यान में है। थाना माडल टाउन के एसएचओ बलविंदर सिंह ने कहा कि चिट्टे वाली अभी तक कोई बात नहीं है। आउट साइड से लोग शराब पीकर आते है। इनका आपस में कंधे से कंधा टकराया है। जिस कारण ये मामला इतना बढ़ गया है। मैंने मौके पर देखा है काफी ईंटें सड़क पर बरसाई गई है। आरोपियों के खिलाफ पीड़ितों के बयान लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है। सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस युवकों को नामजद करेगी।