अमृतसरः पंजाब कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों के घमासान जारी है। दरअसल, नवजोत कौर के 500 करोड़ रुपए वाले बयान के बाद से पार्टी में हलचल शुरू हुई। जिसके बाद नवजोत कौर ने कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, सासंद सुखजिंदर रंधावा और एलओपी नेता प्रताप बाजवा पर गंभीर आरोप लगाए। हालांकि पार्टी ने नवजोत कौर सिद्धू को सस्पेंड कर दिया गया है, लेकिन उनका कहना हैकि वह इस सस्पेंड नोटिस को नहीं मानती, ऐसे नोटिस से राणा गुरजीत सिंह भी गुजर रहे है।
Read in English:
Navjot Singh Sidhu Seeks Meeting With Priyanka Gandhi as Punjab Congress Row Escalates
आज ही भूपेश बघेल की अगुवाई में दिल्ली में हाईकमान की बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग भी मौजूद रहे। बघेल ने कहा कि पार्टी से सस्पेंड करना सबसे बड़ी बात है। वहीं नवजोत कौर सिद्धू के सस्पेंड होने के बाद अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिद्धू की भी एंट्री हो गई है। दरअसल, अब नवजोत सिंह सिद्धू ने पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के बयानों से पैदा हुए विवाद के बाद प्रियंका गांधी से मिलने का समय मांगा है। सिद्धू हाईकमान की किसी भी कार्रवाई से पहले अपना पक्ष रखना चाहते हैं।
बताया जा रहा है कि नवजोत सिद्धू को 19 दिसंबर को प्रियंका गांधी से मिलेने का समय मिला है। हालांकि, उनके पति नवजोत सिंह सिद्धू ने अब तक इस मामले पर मीडिया से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके अमृतसर दौरे और फिर मुंबई जाने की खबरें जरूर सामने आईं, लेकिन वे मीडिया के सामने नहीं आए। पंजाब की राजनीति से दूर रहने के बावजूद वे पहले सोशल मीडिया के जरिए बेबाक बयान देते रहे हैं, लेकिन इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं।