अमृतसरः पुरानी रंजिश में हलका राजा संसी के गांव सैदपुर के शिवा एनक्लेव में पूर्व अकाली सरपंच पलविंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस मामले में पीड़ित परिवार का बयान सामने आया है। मृतक के बेटे ने बताया कि पड़ोसी शुभम, जो जालंधर का रहने वाला है वह हमेशा हमारे साथ लड़ाई करता रहता था। जब हम गाड़ी खड़ी करते थे तो शुभम और उसकी पत्नी हमारी गाड़ी के शीशे तोड़ देते थे।
हमने उस समय भी इसकी शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। तब से ही यह हमारे साथ रंजिश रखता था। देर रात जब हमारे घर की बिजली चली गई और हमारे पिता जी बिजली ठीक करने बाहर निकले तो उन्होंने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। उन्होंने लगभग सात गोलियां चलाईं, जिनमें से तीन गोलियां मेरे पिता पलविंदर सिंह को लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हम उन्हें अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बेटे ने बताया कि मैं और मेरी माता ने भागकर अपनी जान बचा पाए। हम पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग करते हैं। जिस पिस्टल से गोलियां चलाई गईं, वह भी गैरकानूनी पिस्टल है और इसका लाइसेंस भी जांचा जाना चाहिए।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि कल देर रात पुरानी रंजिश के चलते शुभम नामक व्यक्ति और उसकी पत्नी ने अपने पड़ोसी पूर्व अकाली सरपंच कुलविंदर सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उनकी लाश कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा रहे हैं। दोषियों की तलाश के लिए छापेमारी जारी है।