अमृतसरः श्री अकाल तख्त साहिब सेक्रेटेरिएट में अपनी सफाई देने के बाद चीफ खालसा दीवान के प्रेसिडेंट इंदरबीर सिंह निज्जर ने मीडिया से बात करते कहा कि संगठन के संविधान के मुताबिक सभी सदस्यों का अमृतधारी होना जरूरी है और इस मामले पर संगठन और जत्थेदार साहिब की सोच में कोई फर्क नहीं है।
उन्होंने कहा कि जत्थेदार साहिब ने जो बात दोहराई है, वही चीफ खालसा दीवान की भी सोच है। अगर आज भी किसी सदस्य ने अमृत नहीं लिया है, तो उसे प्यार से गुरु के पास लाया जाना चाहिए, अलग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन पूरी तरह से अकाल तख्त साहिब के लिए समर्पित है और इस मुद्दे पर कोई दो राय नहीं है।
स्कूलों के मुद्दे पर बोलते इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि बॉर्डर एरिया में स्कूल खोलने पर भी चर्चा हुई है। वैसे तो बॉर्डर एरिया में पहले से ही कई स्कूल हैं, लेकिन गुरदासपुर एरिया में एक नया स्कूल खोलने पर भी चर्चा हुई है। बटाला के आखिरी छोर पर खोले गए स्कूल की तरह ही गुरदासपुर में भी जमीन का इंतजाम होने पर स्कूल शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटारी में मौजूदा स्कूल को बढ़ाने के लिए 6 एकड़ जमीन का प्लान है और सारा काम सरकारी परमिशन से होगा। इसके अलावा, एक नया स्कूल खोलने की तैयारी चल रही है। निज्जर ने कहा कि चीफ खालसा दीवान का मकसद शिक्षा के जरिए संगठन और पंथ का विकास करना है।