अमृतसरः विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार किया है। वहीं विजिलेंस की टीम द्वारा जहां मजीठिया के करीबियों से पूछताछ की जा रही है, वहीं आज विजिलेंस की टीम मजीठिया को मजीठा में उनके दफ्तर लेकर पहुंची। जहां काफी देर तक विजिलेंस की टीम ने मजीठिया से पूछताछ की।
इस दौरान मजीठिया के दफ्तर के बैरिकेंडिंग लगाकर बाहर भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई। वहीं विजिलेंस द्वारा मजीठिया से की गई पूछताछ को लेकर देहात के एसएसपी मनिंदर सिंह ने मीडिया से बात की। जहां एसएसपी ने कहा कि विजिलेंस की टीम आज मजीठा में आई थी, जहां एक घंटे तक विजिलेंस की टीम ने मजीठिया के दफ्तर में सर्च की। इस दौरान मजीठिया से विजिलेंस की टीम ने बारीकी से पूछताछ की।
इस कार्रवाई के बाद विजिलेंस की टीम मजीठिया को लेकर वापिस रवाना हो गई है। इस दौरान पुलिस द्वारा इलाके में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी अनचाही घटना से बचा जा सके। बिक्रम मजीठिया का आज रिमांड का आखिरी दिन है, जिसके बाद अब कल 2 जुलाई को फिर मजीठिया को अदालत में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह पूछताछ अवैध संपत्ति, संपत्ति के स्रोत और अन्य राजनीतिक प्रभाव से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रही। विजिलेंस द्वारा मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।