चंडीगढ़: पंजाब पुलिस में तबादलों का दौर जारी होता दिखाई दे रहा है। जिसके चलते होम अफेयर विभाग ने 3 जिलों के एसएसपी सहित 2 आईपीएस अफसरों के तबादले किये हैं। जिला बटाला में तैनात एसएसपी सोहेल कासिम मीर को अब अमृतसर देहात की जिम्मेदारी सौंप दी गई है।
इसके साथ ही SBS नगर के एसएसपी डा. मेहताब सिंह को बटाला ट्रांसफर किया गया है। वहीं, एसएसपी श्री मुक्तसर साहिब के पद पर तैनात अखिल चौधरी का तबादला एएनटीएफ में बतौर एआईजी कर दिया गया है। नीचे दी गई सूची में अन्य अफसरों के तबादलों की जानकारी मौजूद है।
