कपूरथलाः एसएसपी के गनमैनों की ओर से कार में बैठे तीन युवकों से सरेआम पिटाई करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कार चलाने वाले युवक की ओर से रैश ड्राइविंग की जा रही थी। जबकि उसके साथ 2 अन्य युवक भी कार में बैठे हुए थे। जिस समय युवकों की पिटाई की जा रही थी उस वक्त एसएसपी अपनी गाड़ी में मौजूद थे।
एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि जब वह ऑफिस आ रहे थे तो डीसी चौंक के नजदीक एक काले रंग की कार में सवार युवक द्वारा काफी तेज व रैश ड्राइविंग की जा रही थी। जब वह अपने ऑफिस की पार्किंग के पास पहुंचे तभी कार चालक युवक ने दोबारा ऐसा ही किया। जिसके बाद उनको पकड़ लिया गया। युवकों से हुई मारपीट के बारे में एसएसपी ने कुछ नहीं बताया। वही डीएसपी सबडिवीजन दीपकरण सिंह का कहना है कि युवकों को हिरासत में ले लिया गया है। जिनकों आज एसडीएम के सामने पेश किया जाएगा।