पटियाला: जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनावों के दौरान छुट्टी पर गए पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा ने फिर से ड्यूटी संभाल ली है। हाल ही में शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल द्वारा एक ऑडियो वायरल की गई थी, जिसमें उन्होंने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले के बाद एसएसपी छुट्टी पर चले गए थे। लेकिन एक सप्ताह बाद छुट्टी से लौटते ही एसएसपी ने समूचे अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई है।
बता दें कि ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों के नामांकन से एक दिन पहले एक ऑडियो-वीडियो वायरल होने से विवाद शुरू हो गया था। इस संबंध में सुखबीर सिंह बादल ने एसएसपी वरुण शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी और हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की थी। इस विवाद के दौरान एसएसपी वरुण शर्मा 10 दिसंबर को एक सप्ताह की छुट्टी पर चले गए थे। चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद गुरुवार को वरुण शर्मा ड्यूटी पर वापस लौट चुके हैं।