फिरोजपुरः नशे के खिलाफ जंग को लेकर अब जिला पुलिस प्रमुख ने खुद चार्ज संभाल लिया है। एसएसपी फिरोजपुर भूपिंदर सिंह ने खुद संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी करनी शुरू कर दी है। आज एसएसपी भूपिंदर सिंह ने सिविल वर्दी में बिना किसी सिक्योरिटी के शहर के बस्ती शेखां वाली में बने राय सिख भवन पर अचानक छापा मारा।
इस राय सिख भवन का निर्माण इसलिए किया गया था ताकि यहां धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें, लेकिन करोड़ों रुपए का यह भवन नशेड़ियों का अड्डा बन गया है और नशेड़ी यहां बैठकर खुलेआम नशा करते हैं। एसएसपी फिरोजपुर ने बताया कि उन्हें काफी समय से शिकायतें मिल रही थी कि यह राय सिख भवन नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है, इसलिए वह खुद बिना सुरक्षा और बिना वर्दी के मौके पर पहुंचे ताकि हकीकत जान सकें। इस दौरान नशा कर रहे नशेड़ी उन्हें देखकर भाग गए।
उन्होंने कहा कि जल्द ही नशा तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा तथा इस नशे की दलदल में फंसे युवाओं को मुख्यधारा में लाने के लिए पुलिस हरसंभव प्रयास करेगी। उन्होंने परिवारों को सूचित किया और उन लोगों से भी अपील की जिनके बच्चे नशे के इस दलदल में फंसे हुए हैं कि वे उनके पास आएं ताकि नशे के आदी लोगों का उचित इलाज किया जा सके और उन्हें स्वस्थ जीवन दिया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, इसलिए उन्होंने स्वयं आज औचक छापेमारी शुरू की है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को भी नशा छोड़ना है तो वह पुलिस प्रशासन से संपर्क कर सकता है। उसका इलाज मुफ्त किया जाएगा।