बठिंडाः जिले के गांव जीदा में हुए धमाके के मामले में एक बड़ी अपडेट सामने आई है। इस मामले में एसएसपी अवनीत कोंडल ने खुलासा करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना स्थल पर कब्जा कर लिया है और बम डिस्पोजल टीमों को वहां तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने युवक का फोन जब्त कर उसकी जांच की। युवक के फोन से मुस्लिम उग्रपंथी विचारों वाले वीडियो बरामद किए गए।
कथित आरोपी के फोन से रासायनिक पदार्थों से विस्फोटक बनाने के वीडियो भी मिले हैं। इस दौरान पुलिस को कई संदिग्ध चीजें गुरप्रीत सिंह के फोन से बरामद हुई हैं। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित आरोपी द्वारा मंगवाई गई सामग्री की रिपोर्ट फोरेंसिक जांच के बाद ही सामने आएगी और फोन से एक टिकट भी मिला है।
अधिकारियों ने कहा कि कथित आरोपी युवक गुरप्रीत सिंह 12वीं के बाद BA, LLB पहले सेमेस्टर में पढ़ रहा है। गांव वाले और परिवार के सदस्य उसे पढ़ाई में बहुत होशियार बताते हैं। जिसने बारहवीं में अच्छे अंक हासिल किए थे, गुरप्रीत सिंह किसी से ज्यादा बात भी नहीं करता था और अक्सर फोन देखता रहता था। उल्लेखनीय है कि धमाके के बाद घायल पिता जगतार सिंह और पुत्र गुरप्रीत सिंह को इलाज के लिए एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।