मोहालीः शहर के नया गांव कस्बे से बीते दिन एक निजी चैनल के पत्रकार के अपहरण के मामले में एसएसपी मोहाली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसएसपी हरमनदीप हंस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि निजी चैनल में काम करने वाले पत्रकार गुरप्यार सिंह को निहंग बाणे में आए 3 लोगों ने अगवा कर लिया था।
घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चंडीगढ़ पुलिस की भी सहायता ली गई, ताकि उनकी चंडीगढ़ में एंट्री का पता लगाया जा सके। पुलिस लगातार अपने सूत्रों के साथ भी संपर्क में थी जिससे आरोपियों को पकड़ा जा सके। बाद में शाम के समय पत्रकार गुरप्यार सिंह किसी तरह बचकर भागने में सफल हो गया जिसके बाद उसने फरीदकोट पुलिस को मामले की जानकारी दी। बाद में मोहाली पुलिस ने फरीदकोट पुलिस से गुरप्यार सिंह को रेकवर किया गया।
पुलिस ने लगातार कार्रवाई करते हुए शाम को ही 3 दोषियों में से एक बलकरण सिंह को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में यह कहानी सामने आई कि गुरप्यार सिंह के आरोपियों से तीन लाख रुपये को लेकर कुछ विवाद था जो गुरप्यार ने उनको नहीं दिए तो उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया। वहीं पुलिस ने अन्य टीमों की सहायता से आरोपी को काबू किया है। उन्होंने अन्य आरोपियों को काबू करने के लिए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।