तरनतारन: पंजाब में लगातार पुलिस अधिकारियों के तबादलें हो रहे है। वहीं आज सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार IPS अधिकारियों के तबादले किए गए। जिसमें तरनतारन के 2014 बैच के अधिकारी एसएसपी दीपक पारीक का तबादला कर दिया गया है।

वहीं उनकी जगह तरतारन में अब 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी रवजोत ग्रेवाल नए एसएसपी होंगे। वहीं, दीपक पारीक को एसएएस नगर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, IPS जगदले नीलांबरी विजय (2008 बैच) को उनके वर्तमान पद पर बने रहते हुए डीआईजी काउंटर इंटेलिजेंस, पंजाब, एसएएस नगर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।