मोगा। जिला पुलिस ने क्राइम मुक्त करने के लिए अब शहर भर में पीसीआर की टीमों को और बढ़ा दिया है। वहीं जिले भर में एसएसपी अजय गांधी और एमएलए डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने हरी झंडी दिखाकर जिले में रवाना किया गया। आज 8 पीआर वैन, 18 मोटर साइकिल और महिला पुलिस कर्मियों के लिए 5 एक्टिवा लगाई गई है।
इसका मुख्य उद्वेश्य जिले में हो रहे क्राइम की वारदातों को कंट्रोल करना और खास कर त्योहारों के दिनों में बाजारों में भारी भीड़ होने के कारण स्नेचिंग करने वाले बढ़ जाते है उनको कंट्रोल करना है। इस दौरान एमएलए डाक्टर अमन दीप कौर अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार पंजाब में जनता को हर अच्छी सेवा देने के लिए वचनवद्ध है।