आलोकिक दर्शनों के लिए उमड़ेगी भीड़
अमृतसरः सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित विशेष समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर श्री दरबार साहिब को 100 टन से अधिक फूलों से सजाया जाएगा। सजावट के लिए फूल कोलकाता, केरल, पुणे, दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों से आ चुके हैं, जबकि मलेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, बैंकॉक, हॉलैंड, न्यूजीलैंड, केन्या और दक्षिण अफ्रीका से भी फूल भेजे गए हैं। 24 अगस्त को होने वाले समागम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।
वहीं सजावट के काम के लिए विशेष रूप से कोलकाता, दिल्ली और मुंबई से 100 से अधिक विशेषज्ञ कारीगर अमृतसर पहुंच चुके हैं, जो दिन-रात निरंतर सेवा दे रहे हैं। उनकी मदद के लिए लगभग 100 श्रद्धालु मौजूद हैं, जो आज रात तक सजावट पूरी कर लेंगे। इस वर्ष की सजावट में जहां फूलों से मालाएं, झूमर और जंजीरें बनाई जा रही हैं, वहीं खंडा और एक ओंकार के प्रतीक भी विशेष झालरों के रूप में तैयार किए जा रहे हैं। सबसे ज्यादा इस्तेमाल गेंद और पत्तों का हो रहा है, जिन्हें विदेशी फूलों के साथ मिलाकर लड़ियों और सुंदर आकृतियों में तैयार किया जा रहा है। यह आयोजन ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रथम ग्रंथी बाबा बुड्ढा जी ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाशन किया था, जिसका संपादन 5वें गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी ने श्री रामसर साहिब, अमृतसर में किया था।
इस दौरान भक्तों ने कहा कि श्री दरबार साहिब में इन फूलों की सजावट बहुत ही सुंदर लग रही है। यहां पर 35 से 40 तरह के फूल जो देश और विदेश के कई स्थानों से लाए गए हैं, बहुत ही सुंदर लग रहे हैं। इन फूलों को एयर कंडीशनर ट्रकों में लाया गया था, ताकि फूल फ्रैश रहें। वहीं भक्त भी श्री दरबार साहिब को सजाने के लिए सेवा निभा रहे हैं।