लुधियानाः पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (PAU) के पास देर रात तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ने 2 वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक स्कूटी व एक बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद मौके पर हंगामा हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। मौके पर जुटी भीड़ ने बताया कि पीएयू के पास स्पोर्ट्स कार रॉन्ग साइड से आ रही थी। हादसा रोज गार्डन के पास हुआ।
कार काफी तेज रफ्तार से थी और इसके ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सडक किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। जैसे ही कार ने वाहनों को फेट मारी तो हादसा स्थल पर खड़े लोगों ने भागकर जान बचाई। लोगों ने बताया कि एकसा लग रहा था कि कार ड्राइवर नशे में धूत था। हादसे के बाद पुलिस को सूचित किया गया। इस दौरान मौके पर हंगामा हो गया। लोगों को बड़ी मुश्किल से शांत किया गया।
कार की टक्कर से रोड के किनारे खड़ी एक बाइक व एक स्कूटी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना मिलते ही थाना पीएयू पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया। साथ ही इसके ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की।