7 फुट हवा में उछला बाइक सवार युवक, नाक की हड्डी टूटी, सिर पर लगे 16 टाकें
लुधियानाः दौलत कालोनी सुंदर नगर तेज रफ्तार कार चालक ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाइक सवार करीब 7 फीट ऊंचे हवा में उछल कर गिरे। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार कार चालक मौके से फरार हो गया। दरअसल, देर रात दोनों भाई ढाबे से खाना खाकर वापस घर जा रहे थे। तभी अचानक तेजरफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मारी। हादसा सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो गया।
घायलों की पहचान कुनाल शर्मा और नितिन के रूप में हुई है। घायलों ने शोर मचाया तो आस-पास के लोग एकत्र हुए। लोगों ने तुरंत घायलों के परिवारों को सूचित किया। जिन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल दाखिल करवाया गया। जानकारी मुताबिक कुनाल शर्मा बाइक चला रहा था। कुनाल के हाथ की हड्डी टूट गई है और जांघ का मास फट गया है।
बाइक के पीछे बैठे नितिन के नाक की हड्डी और आंख के नीचे की टूट गई और सिर पर 16 टांके लगे है। जिसे सीएमसी अस्पताल दाखिल करवाया गया है। नितिन करियाना की दुकान पर काम करता है और कुनाल केमिस्ट की दुकान पर काम करता है। इस मामले में थाना सुंदर नगर के एसएचओ अवतार सिंह ने कहा कि टक्कर मारने वाली कार को ढूंढा जा रहा है। घायलों को बयान दर्ज कर अगली कार्रवाई की जाएगी।