बठिंडाः जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रतिदिन कोई न कोई मामला सामने आता ही रहता है। ताजा मामले में एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक गाड़ी के अंदर ही घुस गई। घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए युवा एनजीओ के अध्यक्ष सोनू मेश्वारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बठिंडा के मलोट रोड पर गांव बल्लुआना के पास हादसा हो गया है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जब हमने वहां जाकर जांच कि तो पता चला कि एक तेज रफ्तार BMW कार ने बाइक सवार 2 युवकों को टक्कर मार दी थी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पूरी तरह गाड़ी के अंदर ही घुस गई थी। इस दौरान कार का अगला हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने घायल युवक को तुरंत बठिंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।