पठानकोट: रेलवे विभाग ने दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों के दर्शन के लिए एक विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ‘भारत गौरव यात्रा’ नामक यह ट्रेन आज 28 जुलाई को पठानकोट से रवाना हुई और यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मरकापुरम और तिरुपति जैसे प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन कराएगी। इस 13 दिवसीय यात्रा का उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना और तीर्थयात्रियों को एक ही यात्रा में कई पवित्र स्थलों के दर्शन का अवसर प्रदान करना है। अधिकारियों के अनुसार, यह विशेष ट्रेन पठानकोट, जालंधर सिटी, लुधियाना और चंडीगढ़ सहित कई प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी, ताकि इन क्षेत्रों के तीर्थयात्री भी इस सेवा का सीधा लाभ उठा सकें।
यह ट्रेन आज सुबह पठानकोट सिटी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई। स्टेशन पहुंचने पर भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा और मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। इस ट्रेन का रिबन काटने के लिए एक यात्री को बुलाया गया था। इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है। 13 दिनों तक दक्षिण भारत के सभी धार्मिक स्थलों का भ्रमण करने के बाद, यह ट्रेन 9 अगस्त को पठानकोट वापस आएगी।
कैटरिंग मैनेजर के पद पर तैनात नंद किशोर ने बाताया कि यह ट्रेने साउथ यात्रा के लिए रवाना हुई है। ट्रेन में सफाई व्यवस्था का पूरा प्रबंध किया गया है। हर कोच में एक सफाई कर्मी होगा, जो समय-समय पर सफाई करेगा। वहीं यात्रियों के लिए खाने पीने का भी खास प्रबंध किया गया है। हर कोट में एक टूरिस्ट गाइड रखा गया है। जो यात्रियों के यात्रा संबंधी गाइड करता रहेगा। यह पूरी सुविधा आईआरटीसी की ओर से दी जाएगी।