मोहालीः पंजाब भर में आज कासो ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं मोहाली में डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला की अगुवाई में सदिंग्ध इलाकों में कासो ऑपरेशन चलाया गया। मामले की जानकारी देते हुए अर्पित शुक्ला ने बताया कि युद्ध नशे के खिलाफ जंग पंजाब में जारी है। इसी कड़ी में आज राज्य भर में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इस सर्च ऑपरेशने में 1200 से अधिक ऐसे स्थानों की पहचान की है जो ड्रग खुलेआम मौजूद थे और इन स्थानों पर सर्च ऑपरेशन्स किए जा रहे हैं।
इस अभियान में सीनियर ऑफिसर सड़कों पर उतरे है। इसके अलावा सभी जिलों के एसएसपी, कमिश्नर ऑफ पुलिस, डीआईजी रेंज्स ये खुद इस ऑपरेशन में निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि जब से यह ऑपरेशन युद्ध नशे के खिलाफ प्रारंभ हुआ है। जिसमें लगभग 9 महीने हो चुके हैं।
इसमें 31 हजार से अधिक मामलों दर्ज किए जा चुके हैं और 44 हजार से अधिक लोग नशा बेचते हुए पकड़े गए हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस मुहिम में लोगों का बहुत बड़ा समर्थन मिला है और अभी तक पंजाब हेल्पलाइन से लगभग 30 हजार के करीब कॉल्स हमें मिली हैं। नेताओं से लेकर अन्य लोगों द्वारा दी गई इन सभी सूचनाओं की वेरिफिकेशन कर चुके हैं। अब तक 11,000 से अधिक मामले दर्ज किए जा चुके हैं।