कपूरथला: पंजाब पुलिस ने प्रदेश में बढ़ रही अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए एक स्पेशल नाकाबंदी अभियान चलाया है। कपूरथला में एसएसपी गौरव तुरा के नेतृत्व में पूरे जिले में नाकेबंदी की गई है, जिसमें सभी थानों के मुखी और चौकियों के इंचार्ज अपनी-अपनी फोर्स के साथ अलग-अलग संवेदनशील स्थानों और जन तक स्थानों पर नाकेबंदी कर लोगों की चेकिंग कर रहे हैं।
एसएसपी गौरव तुरा ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों और अपराधिक लोगों को चेतावनी देने के मकसद से ये नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर लगातार शकी लोगों की चेकिंग की जा रही है और जो भी व्यक्ति पर किसी तरह का शक है उसकी अच्छी तरह से छानबीन की जा रही है। इसके साथ-साथ वाहनों की भी चेकिंग की जा रही है और जो वाहन कानूनी रूप से वैध नहीं उनको जब्त भी किया जा रहा है।
एसएसपी ने कहा कि अच्छी पुलिसिंग के रूप में और आपराधिक लोगों में सहम पैदा करने के मकसद से ये नाकेबंदी की जा रही है और आगे आने वाले समय में भी ये जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि वे आम जनता की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार हैं और किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।