मोगाः जिले में 13 मार्च की रात को एक ओर लोग होलिका दहन का जश्न मना रहे थे तो वहीं दूसरी ओर मोगा के 3 स्थानों पर बदमाशों ने गोली चला दी थी। इस गोली कांड में मोगा के शिव सेना के नेता मंगत राय मंगा की गोली लगाने से मौत हो गई थी। वहीं दूसरे स्थान पर चली गोली में एक 11 साल का बच्चा घायल हुआ था और तीसरी जगह पर हुई फायरिंग में एक सलून मालिक जख्मी हुआ था। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 6 बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया था वहीं पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगह पर छापेमारी शुरू की। एसपी (डी) बाल कृष्ण ने बताया कि सीआईए स्टाफ को सूचना मिली थी कि इनमें 3 शूटर अरुण दीपू, अरुण सिंह, राजवीर सिंह मलोट में हैं।
मोगा के सीआईए स्टाफ और मलोट के सीआईए स्टाफ ने संयुक्त ऑपरेशन करते हुए जब इन तीनों आरोपियों को बस स्टैंड मलोट से गिरफ्तार करने की कोशिश की तो आरोपियों ने पुलिस पार्टी पर गोलियां चला दी। जवाब में सीआईए स्टाफ ने भी गोली चलाई जिसमें यह आरोपी घायल हो गए और अब इनका इलाज मलोट के सरकारी अस्पताल में चल रहा है। एसपी (डी) बाल कृष्ण ने कहा कि अब इन पर मलोट में भी पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने का मामला दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों पर पहले भी मोगा में कई मामले दर्ज है। अब मोगा पुलिस इनको मोगा लेकर आएगी और फिर अगली कार्रवाई की जाएगी।