फाजिल्काः जिले में गर्मियों की छुट्टियों के कारण स्पेयर पार्ट्स यूनियन द्वारा 4 दिनों के लिए बाजार बंद का ऐलान किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए स्पेयर पार्ट्स यूनियन फाजिल्का के प्रमुख गुरकीरत सिंह कालू ने बताया कि आगामी 24, 25, 26 और 27 जुलाई को समूह स्पेयर पार्ट्स की दुकानें बंद रहेंगी। इस दौरान ट्रैक्टर स्पेयर पार्ट, कॉम्बाइन स्पेयर पार्ट आदि अन्य दुकानों को पूर्ण तौर पर बंद रखा जाएगा।
वहीं प्रमुख सुखविंदर सिंह छिंदी और केवल किशन कैप्टन ने बताया कि इन 4 दिनों के दौरान फाजिल्का के अंदर सारी खरीद की दुकानों और वर्कशॉपों को भी पूरी तरह बंद रखा जाएगा। इस बंद के बीच उन्हें अन्य स्पेयर पार्ट यूनियन का भी पूरा समर्थन मिला है। उनके द्वारा साथ ही इलाके के किसानों और अन्य ग्राहकों को यह अपील भी की गई है कि जो लोग कुछ जरूरी सामान की जरूरत है, तो वे इन तारीखों के बाद ही बाजार आएं ताकि किसी को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।